(एस एस शशि/ बरुण)
जहानाबाद।दशहरा के समय मोर्य नगर मुहल्ले का नाली का पानी निकालने के लिये नगर परिषद द्वारा विधुत विभाग के मेन गेट पर गढा खोदकर छोड़ दिया गया है।यह गढा बिधुत बिभाग के कार्य करने में परेशानियों का सबब बन चुका है। लेकिन आज तक सुस्त रवैया से नाला का निर्माण नही हो सका।जिसके कारण बिधुत विभाग के स्टोर में ट्रक,ट्रैक्टर एवं अन्य माल वाहक गाड़ी जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके कारण विभागीय स्टोर से पोल, ट्रांसफार्मर एवं अन्य विधुत उपकरण निकालने में परेशानी हो रही है। आलम यह है कि मुख्य गेट पर खुला नाला होने के कारण बिजली बिल जमा करने आ रहे उपभोक्ता को सड़ान्ध बदबू से परेशान है।जिसके कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।विदित हो कि विधुत विभाग के कर्मचारियों का आवासीय परिसर में जाने का यही एक मात्र रास्ता है ।वही बिजली विभाग के कर्मचारी महेश पासवान बिधुत कर्मी जो जो बिजली विभाग के आवासीय परिसर में रहते हैं उन्हों ने भी बिजली विभाग को जा कर कहा है ।और बिजली विभाग द्वारा नगर परिषद को सूचित करे तब तो कुछ इस समस्या का समाधान निकल सके।