पटना से रत्नेश कुमार
प्रदेश सरकार तो जल जीवन हरियाली के माध्यम से खुशहाली लाने का प्रयास कर ही रही है।आम अवाम को भी अहसास होने लगा है कि प्रकृति के साथ खिलवाड़ नही बल्कि खुशहाल रख कर ही जीवन मे खुशहाली लाई जा सकती है।और इसका सबसे आसान तरीका है-पौधरोपण।पौधा फलदार हो सिर्फ छायादार सभी का सार एक ही होता है-हरियाली।जिससे होता है प्रकृति संतुलन।
जिसके फलस्वरूप मानव जीवन हराभरा और निरोग रहता है।कुछ इसी तरह की सोंच रखने वाले नवविवाहित जोड़े ने विवाह रस्म अदायगी के साथ ही पौधरोपण कर समाज में जागृति फैलाते हुए अपने नवजीवन की शुरुआत की।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल के बेलछी प्रखण्ड अंतर्गत इटवा की वधु संजुला कुमारी एवं अस्थामा प्रखंड के पल्स,धरहरा निवासी वर चंदन कुमार पासवान ने अपने विवाह के मौके पर भारतीय युवा मिशन के तहत संयुक्त रूप से पौधरोपण कर समाज को हरियाली और खुशहाली का संदेश दिया।चन्दन कुमार की माने तो देश के प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।उनके इस कदम की समाज के हर वर्ग ने सराहना की है।