तत्काल टिकट में यात्री से वसूलता था मनमाना रूपया।
बरुण कुमार:—-
जहानाबाद रेलवे सुरक्षा बल जहानाबाद द्वारा रेलवे के अवैध टिकट कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को तत्काल टिकट में यात्री से मनमाना रुपया वसूलने वाला, थाना रोड मुरलीधर मध्य विधालय के पास सोनू इंटरनेट, के संचालक मो. असगर हुसैन को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। जिसके बाद उसके पास से व्यक्तिगत यूजर आईडी से बनाया गया लाइव तत्काल ई-टिकट दो अदद टिकट और पुराना तत्काल ई-टिकट 6 अदद बरामद किया गया है।
साथ ही रेलवे का आरक्षण तत्काल ई टिकट, भारी मात्रा में पर्सनल फर्जी आईडी, एक मोबाइल, एक लैपटॉप, 03 प्रिंटर और 9930 रुपया नगद जब्त किया गया। पूछताछ में स्वीकार किया मैं जरूरतमंद यात्री से स्लीपर क्लास का वास्तविक किराया से 500 और वातानुकूलित क्लास का वास्तविक किराया से 700 रुपया अधिक लेकर व्यक्तिगत यूजर आईडी से जेनरेट कर उपलब्ध कराता हूँ। प्रारंभिक जाँच में उनकी तार अन्य टिकट दलालों से जुड़े होने की प्रवल सम्भावना लग रही है। उक्त गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जहानाबाद में टिकट दलाली के अवैध कारोबार के आरोप का मामला पंजीकृत किया गया है।