Nirmal kumar pandey
जाले शराब करोवारी द्वारा शराब भंडारण के लिए नया नया तरीका ईजाद किया जा रहा है, अव शराब करोवारी जमीन के अंदर सुरंग बनाकर शराब छुपाने के नया रास्ता ईजाद किया है। विते बुधवार की रात पुलिस छापामारी में इस सुरंग से भारी मात्रा में 10 बोरा में बन्द अंग्रेजी शराब बरामद किया है। सुरंग इतनी सफाई से बनाया गया कि कोई इसका आसानी से पता नही लगा सकता।
विते बुधवार की रात जाले दक्षणी पंचायत के धोबाही टोला से शराब करोवारी युगेश्वर साहू को भारी मात्रा में शराब के साथ थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार शराब करोवारी के घर के आंगन में वनाए सुरंग रखा 10 वोरा शराब एवं इसके घर के छज्जी से दो बोरा में बन्द कुल 283 बोतल कुल 73.65 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने वताया की उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि कारोबारी ने भारी मात्रा में शराब की खेप मंगाया है,
सूचना पर थानाध्यक्ष के के नेतृत्व में सअनि परिजन पासवान व पुलिसवालो के साथ किए छापामारी में पहले तो पुलिस को निराशा हाथ लगी,लेकिन जब वह आंगन में आए तो जमीन ढिला व ढवढब की आवाज पर जमीन की खुदाई किया गया। जहॉ से अंग्रेजी शराब खेप भारी मात्रा में बरामद किया गया ।
इस मामले में करोवारी युगेश्वर साहू को बिहार मद्यनिषेद उत्पाद अधिनियम के तहत गुरुवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज गया है।