समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के अधिकार के लिए निकाली रैलियां ।
रिपोर्टर रमाकांत मौर्य के साथ कैमरामैन अखिलेश कश्यप
सीतापुर के कोतवाली महोली चौकी बड़ागाव में सपा पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रमेश चन्द्र शुक्ला की अगुवाई में सपा के
कार्यकर्ताओं के साथ निकाली गई रैली।
जिसमे किसानों का अधिकार दिलाने हेतु मांग की गई।
बड़ागांव क्षेत्र के लगभग कई गांवों में रैली निकाली गई।आखिर में हाजीपुर पहुंचकर गुस्साए लोगों ने योगी और मोदी का पुलता भी जला दिया।
इसी समय महोली कोतवाल एसडीएम कई थानों की पुलिस मौके पर आकर किसान आंदोलन
महारैली
को शांत करके व रैली कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लेकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।