बांका, प्रिन्स कुमार
शंभुगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सोमवार की शाम गांव के ही एक नाबालिग ने मौका पाकर सूने घर में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर लिया। उस दरम्यान बच्ची की मां रोटी का जुगाड़ में बहियार से लकड़ी लाने गई थी। जब वह वापस घर लौटी तो बच्ची बदहवास घर में पड़ी थी जिसे देख वह दंग रह गई। लाड़ प्यार करने के बाद बच्ची ने सारी बातें बता दी। जब बच्ची की शिकायत लेकर मां आरोपित के घर पहुंची तो उसे आरोपित के स्वजनों ने काफी फटकार लगाई। इसके उपरांत पीड़ित बच्ची के स्वजनों ने गांव के ही एक नाबालिग के खिलाफ शिकायत थाने में दर्ज करायी है। इस मामले में बच्ची की मां ने बताया कि उसके दो संतान है। एक पांच वर्ष की पुत्री और दूसरा तीन वर्ष का पुत्र। जिसे घर में छोड़कर चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी लाने बहियार गई थी। इधर, आरोपित ने मौके का फायदा उठा बिस्कुट का पैकेट लेकर घर में प्रवेश कर गया और सूने घर में उसने बच्ची को हवस का शिकार बना लिया। घटना के बाद गांव में पंचायत भी बैठाई गई पर उसके परिवार ने पंचायत के फैसले को मानने से इन्कार कर दिया। अंततः उसने थाने में आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इधर पीड़िता के स्वजनों की शिकायत पर शंभुगंज थानाध्य्क्ष उमेश प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि बच्ची की मां के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सच्चाई जानने के लिए मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। पास- पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना का सच सामने आने के बाद दोषियों को सजा अवश्य दिलाई जाएगी।