दिग्विजय सिंह
जिला व्यूरो चीफ
मोहनपुर प्रखण्ड के रसलपुर काली मन्दिर परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती समारोह सह जनसंवाद कार्यक्रम भव्यता पूर्वक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक श्री सुरेश प्रसाद शर्मा ने किया| सभा संचालन श्री अरुण कुमार सिंह ने किया| 10:30 बजे पूर्वाह्न प्रारंभ हुई सभा समारोह के मुख्य वक्ता जन जन के दुलारे मोहीउद्यीन नगर के जनप्रिय विधायक भाई राजेश कुमार सिंह रहे| समारोह आरम्भ होने से पूर्व विधायक जी सहनी टोला स्थित बाबा अमर सिंह स्थान में पूजा अर्चना किया | जनता की मांग पर अमर सिंह स्थान में चबुतरा निर्माण तथा सामुदायिक भवन निर्माण में प्रयाप्त मदद का आश्वासन दिया |कार्यक्रम स्थल पर काफी तादाद में लोग उपस्थित थे |
जहाँ वाजपेयी जी की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया| समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी सर्वाधिक सर्वमान्य नेता थे| लोकप्रियता में भले ही कोई उनसे आगे निकल जाए परन्तु भारत में कोई दूसरा अटल नहीं हो सकता है| विधायक जी ने कहा कि माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रति हमारी श्रद्धांजलि तभी सच्ची साबित होगी जब अन्तिम पायदान पर टिके लोगों तक विकास पहुंचाया जायेगा| हमारी केन्द्र सरकार तथा प्रान्तीय सरकार इस दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील है| मौके पर उपस्थित जनसमुदाय ने अपनी समस्याओं से अपने लोकप्रिय जनप्रतिनिधि को अवगत कराया| जिस पर अविलंब कारर्वाई करने का श्री सिंह ने आश्वासन दिया| मौके पर सर्व श्री जितेंद्र चौहान, सन्तोष पोद्दार, अरुण सिंह, अजय पासवान, सुजीत कुमार सुमन, प्रयाग भगत, रणवीर राय, जट्टा प्रसाद राय, रविशंकर प्रसाद सिंह, राजेश राय, दिग्विजय सिंह, नारायण सहनी, मो० मुस्तकीम,शिव जी राय, बिपिन बिहारी सिंह, रबीन्द्र राही, चन्देश्वर पासवान इत्यादि उपस्थित हो कर अपना विचार व्यक्त किये|